12/February/2025 | 11:17:48 PM
About University |
Programmes |
Contact Us |
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Chaudhary Bansi Lal University, Bhiwani is a State University established by Government of Haryana under the Act No. 25 of 2014. Established by the Government of Haryana under Act No. 25 of 2014, Chaudhary Bansi Lal University, Bhiwani has been established and incorporated as a Multi-disciplinary teaching-cum-affiliating University to facilitate higher education in multi-disciplines with special emphasis on sports and physical education and to achieve excellence in Sports, Health and Science. As a state university recognized by the University Grants Commission (UGC), under 2(f), CBLU envisages to establish and perpetuate the tradition of excellence in innovative teaching, research and community outreach with the objective of fulfilling the societal responsibilities—local as well as global. Located in Bhiwani, the University has around 58 affiliated colleges spread over two districts—Charkhi Dadri and Bhiwani with around 40,000 students enrolled with the University. It offers various career-oriented undergraduate, postgraduate and Doctoral Research programmes under ten Faculties, namely Life Sciences, Physical Sciences, Sports Sciences, Social Sciences, Humanities, Behavioral & Cognitive Science, Earth, Environment & Space Sciences, Pharmaceutical Sciences, Commerce, Management & Economics and Information Technology. The University has adopted the CBCS scheme of examination for all the programmes that have been updated with the latest teaching learning strategies conducive to the holistic development of the aspiring students. The University also provides wi-fi connectivity to all the departments and branch offices. Still in its infancy, the University is striding towards stupendous excellence in research and innovation., thus, building up a national character. The University has well-qualified and experienced faculty, state-of-the-art laboratories and research facilities, a great ecosystem for extra and co-curricular activities.
इस विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सेक्शन-2 एफ के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है। विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य भिवानी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति का अवसर उपलब्ध कराना है तथा समाज के साथ जुड़कर लोक कल्याण करना है। विज्ञान, स्वास्थ्य तथा खेलों पर विशेष ध्यान देते हए इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत बहु-अनुशासनिक विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा तुलनात्मक एवं अंतर्विद्यावर्ती शोध कार्यक्रम उपलब्ध हैं। वर्तमान में भौतिक विज्ञान संकाय, जैव विज्ञान संकाय, मानविकी संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय तथा प्रबन्धन संकाय, व्यवहार तथा संज्ञानात्मक संकाय व भू परिवेश तथा दिक संकाय के अंतर्गत कुल 21 विभाग कार्यरत हैं, जिनमें अध्ययन-अध्यापन तथा शोध कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इसके अतिरिक्त इस विश्वविद्यालय से वर्तमान में 58 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं। यह एक विकसनशील विश्वविद्यालय है, जो निकट भविष्य में शैक्षिक, क्रीड़ा तथा शोध गतिविधियों की दृष्टि से भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में गिना जाएगा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार (CBCS) चयन आधारित क्रेडिट पद्धति पर आधारित पाठयक्रम का निर्माण किया गया है। विश्वविद्यालय में मुक्त ऐच्छिक विषय, कौशल संवर्द्धन कार्यक्रमों तथा हॉबी कक्षाओं का प्रावधान सह-शैक्षिक गतिविधियों का प्रमुख अंग हैं, जिससे विद्यार्थियों को बिना तनाव के अपने विषय के अतिरिक्त ज्ञान प्राप्ति का अवसर मिलता है। स्नातकोत्तर स्तर पर 'चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास' विषय को लागू करने वाला यह देश का पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों, उद्बोधन गतिविधियों तथा कार्यशालाओं में देश-विदेश के विद्वानों को समय-समय पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया जाता है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। विश्वविद्यालय में विभिन्न आश्वासन प्रकोष्ठ जैसे आंतरिक गुणवत्ता प्रकाशन प्रकोष्ठ । (IQAC) तथा नियोजन प्रकोष्ठ (Placement Cell) भी शिक्षा की गुणवत्ता तथा महत्ता को स्थापित करने में अपना योगदान कर रहे हैं। भिवानी को सांस्कृतिक तथा क्रीड़ा गतिविधियों के हब के रूप में स्थापित करने में विश्वविद्यालय की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। 131 एकड़ में स्थाई कैम्पस, जिसमें सुसज्जित स्मार्ट क्लास रूम, नवीनतम तकनीक की प्रयोगशालाएं, खेल स्टेडियम एवं पुस्तकालय निर्माणाधीन हैं। भिवानी केवल हरियाणा प्रदेश का ही नहीं अपितु भारत का एक सुप्रसिद्ध नगर माना जाता है। यह नगर दीर्घकाल से शिक्षा विशेषकर संस्कृत का केन्द्र रहा है। इसलिए यह नगर छोटी काशी के नाम से विख्यात है। इस नगर का सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पुरातात्त्विक, औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टि से महत्त्व भारत के मानचित्र पर अंकित है। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में भी भिवानी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। यहाँ के स्वतन्त्रता सेनानियों और सेना के वीर सैनिकों ने देश रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर मातृभूमि के मस्तक को ऊँचा किया है। इस प्रकार विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भावात्मक तथा आध्यात्मिक विकास के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर अग्रसर है।
Full Time Programmes/Syllabus/Admission
Chaudhary Bansi Lal UniversityHansi Road, District Bhiwani, State Haryana, Pin Code: 127021, India Website:- https://cblu.ac.in Email ID:- info@cblu.ac.in Contact No.- 01664-245220 |
Copyright © 2025 HSHEC – Haryana state Higher Education Council . All Rights Reserved. Designed & Developed by :- Team, DCRUST, Murthal, Sonipat-131039